अभिनेता अर्जुन कपूर टेलीविजन शो 'फराह की दावत' में अपने पाक कला कौशल का परिचय देंगे। उनका कहना है कि वह अपनी भावी पत्नी के लिए 'जंगली मटन' बनाना सीख रहे हैं। अर्जुन शो की सूत्रधार फराह खान के साथ खाना बनाते समय बड़े ही अव्यवस्थित से लुक में नजर आए।
अर्जुन (29) शो पर मछली बना रहे थे, उसी दौरान फराह ने उन पर चुटकी लेते हुए कहा कि अर्जुन जंगली मटन बनाना सीख रहे हैं, ताकि वह विदेश में रहने के दौरान अपनी भूख मिटा सकें।
इस पर अर्जुन ने कहा कि वह विदेश में इस जंगली मटन को नहीं खाने वाले बल्कि वह इसे अपनी भावी पत्नी के लिए बनाना सीख रहे हैं। फराह ने पूछा कि आपकी भावी पत्नी कैसी होनी चाहिए?
एक सूत्र के अनुसार, इसके जवाब में अर्जुन ने कहा कि वह खाने-पीने की शौकीन हो, लेकिन सबसे जरूरी बात कि वह समझती हो कि हिंदी सिनेजगत में जीवन कैसा है। ऐसे में भावी पत्नी का फिल्मोद्योग से होना बेहतर होगा।
शो की यह कड़ी 26 अप्रैल को कलर्स चैनल पर प्रसारित होगी।

Thursday, April 23, 2015 12:26 IST