अभिनेता वरुण धवन शुक्रवार को 28 साल के हो गए। करन जौहर, अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर सरीखी बॉलीवुड हस्तियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उनके लिए साल जबर्दस्त होने की कामना की।
करण जौहर: जन्मदिन की बधाई हो वरुण धवन। बढ़ो, खोजो और चाहो। साल गिनना। मेरी ओर से प्यार। हमेशा। अर्जुन कपूर: आज मेरे पहले फिल्म निर्देशक वरुण धवन का जन्मदिन है। मुबारक हो बाम्बे का ब्रह्म बुल। 1987 से फिल्मी रहे हो।
रितेश देशमुख: जन्मदिन की बधाई हो मेरे दोस्त। साल जबर्दस्त रहे।
श्रद्धा कपूर: मेरे नेक दिल दोस्त को जन्मदिन की बधाई हो। मेरा यह दोस्त कभी भी हर जगह सकारात्मकता व प्यार का प्रसार करना नहीं भूलता।
नरगिस फाखरी: मेरे पसंदीदा वरुण धवन को जन्मदिन मुबारक हो। मैं आपके लिए सर्वाधिक खुशहाल और ऐसे ही कई और जन्मदिन की कामना करती हूं। ईश्वर करें आप जितने बाहर से खूबसूरत हैं, भीतर से भी उतने ही सुंदर बने रहें।
मिलाप जवेरी: 'हीरो' शीनू उर्फ वरुण धवन को जन्मदिन की बधाई। तू सच में एबीसीडी है! मतलब 'अमेजिंग बिंदास कूल डूड' है। साल जबर्दस्त रहे यार!

Saturday, April 25, 2015 16:30 IST