गौहर खान जो हमेशा अपनी बेबाकी और बिंदास लहजे के कारण जानी जाती हैं, अब उनके बारे में एक खास बात पता चली है। दरअसल भले ही गौहर बयानबाजी के मामले में थोड़ी तीखी हो लेकिन दिल से वह बेहद कोमल हैं।
गौहर अपने साथ काम करने वाली टीम का बेहद खास ख्याल रखती है, और उनके इस सहायक स्वाभाव की तारीफ़ उनकी पूरी टीम करती है।गौहर के लिए उनकी टीम उनके खुद के परिवार की तरह है। वह अक्सर अपनी टीम को स्पेशल ट्रीट और सरप्राइज़ तो देती ही रहती है, साथ ही उनके लिए आस-पास के लोगों की सुविधा खुद से भी ज्यादा मायने रखती है।
हाल ही में गौहर खान एक फंक्शन में गई थी, जहाँ अचानक से उनकी तबियत खराब हो गई। लेकिन बावजूद इसके कि वह खुद ठीक नहीं थी उन्होंने खुद घर जाने से पहले अपनी टीम की एक लड़की को सुरक्षापूर्वक घर पहुंचाया। क्योंकि रात बहुत हो चुकी थी।
गौहर के करीबी एक सूत्र का कहना है कि गौहर के लिए अपनी टीम की सुरक्षा बहुत मायने रखती है। यहाँ तक कि उनके खुद के आराम से भी ज्यादा। यही कारण है कि वह अपनी टीम के बीच सभी की फेवरेट है।

Wednesday, April 29, 2015 15:30 IST