टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस' से सुर्खियों में आईं अभिनेत्री एली अवराम आगामी फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' के लिए अभिनेता टाइगर श्रॉफ के ट्रेनर से एक्रोबेटिक्स सीख रही हैं। फिल्म में उनकी जोड़ी हास्य अभिनेता कपिल शर्मा के साथ है।
'किस किस को प्यार करूं' अब्बास मस्तान की फिल्म है। एक सूत्र के अनुसार, पूर्व पेशेवर एथलीट व स्केटर एली महज तीन दिनों में एक्रोबेटिक्स सीख गईं। एली (24) ने एक विशेष प्रकार की योग क्रिया को अपनाकर हाल में अपना आठ किलो ग्राम वजन भी घटा लिया है। वह रोजाना कार्डियो करने के अलावा मांसपेशियां मजबूत बनाने के लिए किक बॉक्सिंग का भी अभ्यास कर रही हैं।
एली दर्शकों को फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करने की इच्छुक हैं। वह फेसबुक पर भी अपने प्रशंसकों के साथ टिप्स साझा करती रहती हैं।

Thursday, April 30, 2015 09:30 IST