`घनचक्कर` की जोड़ी इमरान हाशमी और विद्या बालन एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ आने को तैयार हैं। दोनों की फिल्म `हमारी अधूरी कहानी` का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है।
`आशिकी 2` के बाद मोहित के निर्देशन में बनने वाली यह दूसरी प्रेम कहानी होगी। फिल्म में राजकुमार यानी हरी विद्या बालन के पति के किरदार में हैं। वहीं इमरान हाशमी ने उनके प्रेमी का किरदार निभाया है।
यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा होगी, जिसका निर्माण महेश भट्ट विशेष फिल्म्स तले कर रहे हैं। फिल्म की खास बात ये है कि यह फिल्म खुद भट्ट के माता-पिता की कहानी होगी।
फिल्म में इमरान हाशमी और विद्या बालन के अलावा राजकुमार राव, सारा खान, आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर भी नजर आएँगे। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 12 जून को रिलीज होने जा रही है।
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvMmZpVF9USmx5U2s=

Monday, May 04, 2015 16:18 IST