आजकल हर किसी के सिर पर सेल्फ़ी का भूत सवार है और इस से अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा भी बच नहीं पाए हैं।
उन्होंने हाल ही में अपनी एक सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस सेल्फी में सिद्धार्थ बनियान पहने, 'बिस्तर छोड़ू' लुक में नजर आ रहे हैं। और तो और उन्होंने यह 'बिस्तर छोड़ू' नाम भी अपनी सेल्फ़ी को खुद ही दिया है।
उन्होंने सेल्फी के कैप्शन में लिखा, "असल बिस्तर छोड़ू लुक, सुबह, सूरज।" सिद्धार्थ (30) आगे करण मल्होत्रा की फिल्म 'ब्रदर्स' में नजर आएंगे, जो 14 अगस्त को रिलीज होगी। इसमें अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नाडीज और जैकी श्रॉफ भी हैं। 'ब्रदर्स' हॉलीवुड फिल्म 'वॉरियर्स' का आधिकारिक हिंदी रूपांतरण है।

Tuesday, May 05, 2015 11:30 IST