सलमान खान के हिट एंड रन मामले में उनके दोषी करार दिए जाने के बाद अब उन्हें पांच साल की जेल की सजा भी सेशन कोर्ट ने दे दी है। अदालत के इस फैंसले से उनके साथ अदालत आए उनके भाई सोहेल खान और बहन अलवीरा की आँखें नम दिखी।
अभी कुछ ही देर पहले जहाँ सलमान खान के 2002 हिट एंड रन मामले में अदालत ने सलमान को दोषी करार ठहराया था। वहीं उसके बाद से ही उनकी सजा पर बहस छिड़ गई थी, जिसमें उन्हें 10 साल तक की सजा का अनुमान लगाया जा रहा था। अब यह बात भी साफ हो गई है कि सलमान को 5 साल जेल में बिताने पड़ेंगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस मौके पर उनके भाई सोहेल खान, बहन अलवीरा और माँ भी साथ थी, और कोर्ट से निकलते हुए सभी की ऑंखें नम दिखी।

Wednesday, May 06, 2015 13:48 IST