'गब्बर' नाम की परिभाषा बदलने वाली अक्षय कुमार की 'गब्बर इज़ बैक' दर्शकों को भा गई है। इस साल अब तक पहले दिन 10 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाली एक मात्र फिल्म 'गब्बर इज़ बैक' ने 5 दिनों में 50 करोड़ की कमाई कर ली है।
फिल्म की कमाई की जानकारी देते हुए तरण आदर्श ने ट्विटर पर लिखा है, "गब्बर इज़ बैक ने पांचवे दिन 50 करोड़ का आंकड़ा किया पार। शुक्रवार को 13.05 करोड़, शनिवार को 11.36 करोड़, रविवार को 15 करोड़, सोमवार को 6.75 करोड़ और मंगलवार को 5 करोड़ कुल 51.16 करोड़। भारतीय बिज़।

Wednesday, May 06, 2015 14:06 IST