सेलिब्रिटी अपराधी सलमान खान को हिट एंड रन मामले में पांच साल की सजा सुनाए जाने के बाद गुरुवार को उनके घर पर मिलने वालों का तांता लगा रहा।
बुधवार को सजा सुनाने के महज तीन घंटे बाद ही अदालत ने सलमान को जमानत का हकदार भी मान लिया। सलमान को तुरंत दो दिनों के लिए अंतरिम जमानत भी मिल गई। इस मामले की सुनवाई आज बम्बई उच्च न्यायालय में होनी है।
सलमान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में गुरुवार को उनसे मिलने सबसे पहले उनके साथी कलाकार आमिर खान पहुंचे। आमिर और सलमान ने 1994 में फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में साथ काम किया था।
गुरुवार दोपहर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता राज ठाकरे भी सलमान से मिलने पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे कांग्रेस विधायक नीतेश राणे ने भी सलमान के घर जाकर उनसे और उनके परिजनों से मुलाकात की।
इसके अलावा कई अभिनेता, निर्माता, निर्देशक, गायक, संगीतकार और राजनेता सलमान से मिलने उनके घर पहुंचे, जिनमें सोनाक्षी सिन्हा, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा और बिपाशा बसु शामिल हैं।
सलमान, 28 सितंबर 2002 को बांद्रा में एक हिट एंड रन मामले के दोषी पाए गए हैं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी और चार अन्य घायल हुए थे।
सलमान के प्रशंसक भी बड़ी संख्या में उनके घर के बाहर जमा हो गए हैं, जिनको नियंत्रण में रखने के लिए सलमान के निजी सुरक्षा कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। इसके अलावा सोशल मीडिया नेटवर्क पर भी सलमान के प्रशंसक और दोस्त उनका समर्थन कर रहे हैं।
बुधवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डी. डब्ल्यू. देशपांडे ने सलमान को पांच साल जेल की सजा सुनाई थी, जिसके कुछ घंटों बाद उन्हें दो दिन की अंतरिम जमानत दी गई।
सलमान की जमानत याचिका की सुनवाई बम्बई उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति ए.एम. थिपसे शुक्रवार को करेंगे। उन्हें जमानत मिलने के पूरे आसार हैं, क्योंकि वह आम नहीं, देश के खास आदमी हैं।

Friday, May 08, 2015 12:30 IST