पूनम पण्डे इन दिनों बेहद दुखी हैं जिसका कारण है सलमान खान को सजा होना। पूनम ने अपना यह दुख ट्विटर पर बयान किया है।
पूनम ने ट्वीट किया है, 'कोर्ट के फैसले पर कमेंट नहीं करूंगी लेकिन सलमान जिस तरह के अच्छे इंसान हैं उससे मेरा दिल टूट गया है।
बावजूद इसके कोर्ट से बड़ा कोई नहीं है।

Friday, May 08, 2015 15:30 IST