फिल्म रिव्यू: बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित बेहद खूबसूरत फिल्म है 'पीकू'

Friday, May 08, 2015 14:14 IST
By Santa Banta News Network
​अभिनय​: ​दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, इरफान खान, मौसमी चटर्जी, अनिरुद्ध रॉय चौधरी, जिसु सेनगुप्ता, अक्षय ओबरॉय

​​ निर्देशक: ​सुजीत सरकार

​ रेटिंग:​ 3.5

सुजीत सरकार द्वारा निर्देशित और जूही चतुर्वेदी द्वारा लिखित बेहद खूबसूरत फिल्म है 'पीकू'। काफी समय के बाद सिल्वर स्क्रीन पर एक अर्थपूर्ण फिल्म देखने को मिल रही है।

​फिल्म की कहानी एक ​70 ​वर्षीय भास्कर बनर्जी (अमिताभ बच्चन) और उसकी बेटी पीकू (दीपिका पादुकोण) की है। दिल्ली में रहने वाले इस छोटे से परिवार में जहाँ पीकू एक आत्मनिर्भर लड़की है वहीं उसके पिता कब्ज़ जैसी परेशानी से जूझ रहे हैं। वहीं पीकू की जिंदगी भी अपने पिता की इस परेशानी को झेलते हुए और टॉयलेट के चारों तरफ घुमते हुए गुजर रही है। जिस से उसका करियर मूड और जिंदगी सब प्रभावित हो रहा है। यहाँ तक कि कोई भी सभ्य आदमी उस से शादी के लिए भी तैयार नहीं है।

वहीं इन बाप बेटी की खुद की परेशान जिंदगी में एक और शख्स है राणा चौधरी। पेशे से असफल इंजीनियर, लेकिन जिंदगी के बुरे से बुरे दौर में भी वह बेहद सहज और मजाकिया मूड में रहने वाला एक सहज इंसान है।

फिल्म में कलाकारों के अभिनय की जितनी सरहाना की जाए कम है। दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और इरफ़ान खान तीनों की एक साथ अभिनय जुगलबंदी सुपर से उपर है।

फिल्म के दृश्य, उसका फिल्मांकन और अभिनय बिलकुल भी बनावटी नहीं है। फिल्म को एक भव्य तरीके से दिखाने के बजाय हमारे वास्तविक समाज को उसी तरह से दिखाती है जैसा कि वह है। निर्देशक और निर्माता जिन वास्तविक चीजों का अपनी फिल्मों में जिक्र करते हुए भी डरते हैं उन्ही मुद्दों और चीजों को फिल्म में बेहद सहजता से दिखाया गया है।

​ कहा जा सकता है कि कमर्शियल और मसाला फिल्मों से हटकर अर्थपूर्ण और संजीदा सी यह फिल्म, देखने लायक है।
नेटफ्लिक्स की 'द ग्रेटेस्ट राइवलरी: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान' - का धमाकेदार रिव्यू!

जब क्रिकेट की बात आती है, तो दुनिया में बहुत कम प्रतिद्वंद्विताएं भारत बनाम पाकिस्तान की तीव्रता से मेल खा सकती

Tuesday, February 25, 2025
'बैडऐस रवि कुमार' रिव्यू: एंटरटेनमेंट की ऑवर डोज़ कहानी है हिमेश रेशमिया स्टारर फिल्म!

हिमेश रेशमिया के बदमाश रवि कुमार ने शुरू से ही एक डिस्क्लेमर के साथ अपनी बात रखी है - "तर्क वैकल्पिक है।" यह कथन

Friday, February 07, 2025
'देवा' रिव्यू: शाहिद कपूर स्टारर एक्शन थ्रिलर कहानी ने रिलीज़ होते ही उड़ाया बॉक्स ऑफिस पर गर्दा!

"मुंबई किसी के बाप का नहीं, पुलिस का है" जैसे दमदार संवाद के साथ, शाहिद कपूर का किरदार, देवा अम्ब्रे, पूरी फिल्म में खुद को

Friday, January 31, 2025
'इमरजेंसी' रिव्यू: पुरानी भारतीय राजनीतिक की उथल-पुथल का एक नया नाटकीय वर्जन!

राजनीतिक ड्रामा इमरजेंसी दर्शकों को भारतीय इतिहास के सबसे विवादास्पद दौर में वापस ले जाती है - 1975 में लगाया गया

Friday, January 17, 2025
'आज़ाद' रिव्यू: राशा थडानी और अमन देवगन की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब?

गोविंद खुद को आज़ाद की ओर आकर्षित पाता है, जो विद्रोही नेता विक्रम सिंह का एक राजसी घोड़ा है। विक्रम की दुखद मौत के

Friday, January 17, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT