अनुष्का शर्मा जो इन दिनों अपनी हालिया हिट फिल्म 'एनएच 10' की सफलता का स्वाद चखने के बाद दो और आगामी और बड़ी फिल्मों के आने का इंतजार कर रही हैं उनके साथ हालिया एक इंवेट में बेहद अजीबो-गरीब वाकया हुआ।
अनुष्का जब अपनी आगामी फिल्म 'दिल धड़कने दो' की एक इवेंट में पहुंची थी उन्होंने जो सफ़ेद रंग की ड्रैस पहनी थी वह बेहद अलग और आकर्षक थी। ऐसे में जब उनसे पूछ लिया गया कि यह ड्रैस किसने डिजाइन की है तो उनकी याददाश्त को पता नहीं क्या हो गया।
अनुष्का को उस डिजाइनर का नाम ही याद नहीं आया जिसकी डिजाइन की ड्रैस में वह इतरा रही थी। इसके बाद अनुष्का के पास सिर्फ मुस्कुराने के अलावा और कोई चारा ही नहीं था।

Saturday, May 09, 2015 10:30 IST