हिंदी फिल्म 'आप का सुरूर' में अभिनय कर चुकीं अभिनेत्री हंसिका मोटवानी अभिनेता-फिल्मकार सुंदर सी. की आगामी तमिल फिल्म 'अरनमनई 2' में काम करेंगी। यह दोनों की साथ में चौथी फिल्म है।
हंसिका ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, "अरनमनई' ब्रांड लौट आया है। चौथी बार हाथ मिलाया है। मैं और मेरे पसंदीदा सुंदर सर। 'अरनमनई 2।"

Saturday, May 09, 2015 18:31 IST