सनी लियोन का का भूतकाल एक पोर्न ऐक्ट्रेस का है और भले ही वह आज बॉलीवुड अभिनेत्री के नए नाम से पहचानी जाने लगी हो लेकिन उनका पुराना टाइटल आगे लगने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री आता है।
ऐसे में सोशियल मीडिया पर उनके काफी सारे फॉलोवर हैं जिनमें से कुछ उन्हें एक खूबसूरत अभिनेत्री के तौर पर स्वीकार करते हैं वहीं कुछ ऐसा नहीं कर पाए हैं। सनी के प्रति उनकी मानसिकता सोशियल मीडिया पर दिए गए संदेशों में भी झलकती है। सनी ने हाल ही में ऐसे ही कुछ संदेशों का उन्हीं के अंदाज में जवाब भी दिया है।
सनी ने उनके ट्विटर अकाउंट पर ऐसे ही कुछ मजाकिया कुछ तीखे और कुछ मीठे ट्वीट के जवाब एक वीडियो द्वारा दिए हैं।
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvUHlXUXRLbXBfZU0=

Monday, May 11, 2015 15:11 IST