जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर ने अब अपना एक डांसिंग वीडियो जारी किया है जिसमें वह आतिफ असलम की आवाज में गाए गीत पर थिरकते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हो रहा है।
`जिंदगी आ रहा हूँ मैं` बोलो वाले आतिफ असलम के इस गीत की बीट से टाइगर ने जमकर कदम मिलाए हैं। जो डांसिंग प्रेमियों के लिए काफी एंटरटेनिंग होगा। इस गीत को टी-सीरीज द्वारा निर्मित इस वीडियो गीत का निर्देशन अहमद खान ने किया है।
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvODJlTTdRUnRvUm8=

Tuesday, May 12, 2015 00:30 IST