अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने अपने दाएं पांव पर एक डूडल बनाया और इसकी एक फोटो साझा की। श्रद्धा आगे रीमो डिसूजा निर्देशित 'एबीसीडी 2' फिल्म में नजर आएंगी।
श्रद्धा (26) ने यह तस्वीर बुधवार को फोटो साझा करने वाली वेबसाइट इंस्टाग्राम पर साझा की। इसमें वह सांप की नकली खाल वाली चप्पल पहने नजर आईं। उनके पांव के एक ओर कुछ अस्पष्ट लेख लिखा हुआ था।
श्रद्धा की 'एबीसीडी 2' वर्ष 2013 की 'एबीसीडी-ऐनी बॉडी केन डांस' का सीक्वल है। इसमें वरुण धवन, कोरियोग्राफर-निर्देशन प्रभुदेवा और अंतर्राष्ट्रीय डांसर लोरेन गॉटलिएब भी हैं।

Thursday, May 14, 2015 18:30 IST