अभिनेता महाकक्षय चक्रवर्ती उर्फ मिमोह एवं ऐवलिन शर्मा अभिनीत रोमांटिक फिल्म 'इश्केदारियां' अब 29 मई को रिलीज होगी। यह घोषणा इसके निर्माता राजेश बंगा ने की है।
'इश्केदारियां' पहले 15 मई को रिलीज होनी थी। बंगा ने एक बयान में कहा, "हमने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है।"
ऐसी खबरें हैं कि फिल्म निर्माताओं ने प्रचार के लिए भारत में अलग-अलग जगहों पर इसकी स्क्रीनिंग आयोजित की है। स्क्रीनिंग को मिली प्रतिक्रिया के बाद निर्माता इसका बड़े स्तर पर वितरण कराने के लिए इसके और प्रिंट चाहते हैं। वी.के. प्रकाश निर्देशित 'इश्केदारियां' चैरियट फिल्म्स एवं मेट्रो स्टूडियो एलएलसी (जॉजिर्या) की पेशकश है।

Saturday, May 16, 2015 13:30 IST