श्रद्धा कपूर अब रेमो डिसूजा निर्देशित 'एबीसीडी 2' फिल्म में नजर आएंगी। वह कहती हैं कि इस फिल्म के फिटनेस कोर्स को करने के बाद वह स्वयं में ज्यादा मजबूती और फुर्तीलापन महसूस करती हैं।
श्रद्धा (26) ने कहा, "मैंने हमेशा से एक्सरसाइज़ की है, लेकिन 'एबीसीडी 2' की शूटिंग के दौरान मैंने जैसी फिटनेस पाई, वह बिल्कुल अलग है। मैं ज्यादा मजबूत और चुस्त महसूस करती हूं, इतना ज्यादा कि मैंने घर में वह चीजें करनी शुरू कर दी हैं, जिन्हें उठाने के लिए बहुत सारा दम चाहिए।"
श्रद्धा ने अपने दमखम से अपनी मां को भी चौंका दिया है। हालत यह है कि मां अब अपनी नाजुक सी लाडली को 'छोटा हल्क' पुकारने लगी हैं।
श्रद्धा ने कहा, "मेरी मां को सोफा शिफ्ट करना था। वह इससे पहले कि किसी को मदद के लिए बुलातीं, मैंने उसे अकेले ही शिफ्ट कर दिया। यह उनके लिए बहुत हैरानी की बात थी।"
उन्होंने बताया, "मेरी मां मेरी ताकत से इतनी प्रभावित हुई हैं कि उन्होंने मुझे छोटा हल्क कहना शुरू कर दिया है।"
फिल्म 'एबीसीडी 2' 19 जून को रिलीज होगी।

Monday, May 18, 2015 11:30 IST