वैसे तो अब रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का प्रेम का रिश्ता महज दोस्ती और सह-कलाकार तक सीमित रह गया है लेकिन दोनों ही आज भी एक दूसरे के हुनर के कायल हैं। वहीं कुछ दिनों तक एक दूसरे को लेकर चुप रहने के बाद इन्होने एक दूसरे के बारे में बोलना भी शुरू कर दिया है।
जहाँ कुछ दिनों पहले दीपिका ने रणबीर और रणवीर के बीच तुलना करते हुए रणबीर के शर्मीले स्वाभाव के बारे में बात की थी वहीं अब रणबीर ने भी दीपिका की तारीफ़ में कुछ शब्द कहे हैं।
इन दिनों दीपिका के साथ 'तमाशा' कर रहे रणबीर का कहना है कि दीपिका अपने करियर में बहुत आगे बढ़ गई है। उन्होंने यह भी कहा कि दीपिका सुपरस्टार बनेगी यह बात उन्हें पता था पर इतनी जल्दी आगे बढ़ जाएगी ये उन्हें नहीं पता था।
रणबीर का कहना है कि दीपिका किरदार में बिल्कुल गहराई में चली जाती है। कभी-कभी उसके कुछ जवाब सुनकर मैं हैराना रह जाता हूं कि ये इसके दिमाग में कहां से आया।

Wednesday, May 20, 2015 10:30 IST