इन दिनों डबस्मैशिंग एप का जादू पूरे भारत समेत बॉलीवुड पर भी छाया है। रणवीर सिंह, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, अली फजल और ऋचा चड्ढा सभी इस एप का प्रयोग कर अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी क्रेटिविटी दिखा रहे हैं।
डबस्मैशिंग एक एप है जिसमें आप किसी भी प्रसिद्द डायलॉग पर सिर्फ अपने होंठ हिलाते हुए वीडियो बना सकते हैं। यह एप बॉलीवुड सितारों को इतनी पसंद आ रही है कि वे इसका जमकर लुत्फ़ उठा रहे हैं। सोनाक्षी सिन्हा ने जहाँ अपने पिता समेत कुछ अंग्रेजी डायलॉग्स को अपने होठों के साथ मैच किया है वहीं रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा अपनी ही फिल्म 'दिल धड़कने दो' के डायोग बोलते नजर आ रहे हैं।
इनके अलावा ऋचा चड्ढा, अली फैज़ल और आलिया भट्ट ने भी अपनी ऐसी ही वीडियो सोशियल साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।

Tuesday, May 19, 2015 14:30 IST