अगर फिल्म इंडस्ट्री में चल रही चर्चा पर यकीन किया जाए तो इन दिनों परिणीति चोपड़ा हालिया रिलीज दीपिका की फिल्म 'पीकू' छोड़ने पर पछता रही हैं। जिसका कारण है फिल्म की मिलने वाली तारीफें और सफलता।
इस बात का अंदाजा इस से लगाया जा रहा है कि दीपिका की इस फिल्म 'पीकू' के लिए पहले मुझसे पूछा गया था। लेकिन वह इसे नहीं ले पाई थी।
एक आंतरिक सूत्र का कहना है, "बहुत से बॉलीवुड स्टार्स अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का सपना देखते हैं और परिणीति उनसे अलग नहीं है। लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सकी क्योंकि वह किसी और बड़े बैनर के साथ कॉन्ट्रैक्ट में बंधी थी। वह उस वक्त अपने किसी और प्रोजेक्ट में व्यस्त थी। इसीलिए अब एक प्रकार से इस फिल्म को न कर पाने के लिए वह दुखी हैं।"
'पीकू' के निर्माताओं ने इस फिल्म के लिए दीपिका और परिणीति के अलावा और भी कई अभिनेत्रियों को अप्रोच किया था। सूत्र ने आगे कहा, "अगर परिणीति ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया होता तो इस से उनके करियर की कायापलट हो सकती थी।

Wednesday, May 20, 2015 14:30 IST