बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन ने यहां शुक्रवार को गोरेगांव पूर्व स्थित फिल्म सिटी में एक गैंगवार होने की बात कही। उस दौरान वह पड़ोस में ही मौजूद थे।
72 वर्षीय अमिताभ ने शुक्रवार दोपहर ट्विटर पर लिखा, "ओके! फिल्म सिटी में गोलीबारी। हम जहां हैं, वहां से 20 फीट दूर एक गैंगवार हुआ। एक की मौत..हर जगह पुलिस है।"
फिल्म सिटी कई लोकेशन से जुड़ा एक फिल्म स्टूडियो परिसर है। यह कई बॉलीवुड फिल्मों एवं टेलीविजन धारावाहिकों के लिए शूटिंग स्थल का काम करता है।

Saturday, May 23, 2015 13:30 IST