फिल्मकार शूजित सरकार का कहना है कि उनकी हालिया प्रदर्शित बहुप्रशंसित फिल्म 'पीकू' के लिए हमेशा से उनके दिमाग में अमिताभ बच्चन और इरफान खान के नाम थे, वहीं दीपिका पादुकोण का ख्याल उन्हें फिल्म की कहानी पूरी करने के बाद आया।
सरकार ने यहां ईरानी कैफे में आयोजित पोएटिक लाइसेंस वर्कशॉप के दौरान कहा, "हमने कहानी लिखने के दौरान ही अमिताभ और इरफान के नाम तय कर लिए थे। दोनों किरदार इन दो अभिनेताओं को ध्यान में रखकर लिखे गए। दीपिका का ख्याल कहानी पूरी होने के बाद आया।"
सरकार ने आगे कहा, "दीपिका ने तो अपनी भूमिका में कमाल ही कर दिया। मैंने उनसे कोंकणा सेन शर्मा की फिल्में देखने के लिए कहा था।"
'पीकू' पिता-पुत्री के रिश्ते पर आधारित फिल्म है, जो दिल्ली के सीआर पार्क से कार में वाराणसी होते हुए कोलकाता की यात्रा के बारे में है और इन सबके बीच है ढेर सारे हास्य, प्रेम, नाटक के साथ गुंथी दिल छू लेने वाली कहानी।

Monday, May 25, 2015 18:30 IST