अभिनेत्री प्रीति जिंटा इन दिनों डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 7' में बतौर निर्णायक नजर आ रही हैं। उन्हें अफसोस है कि वह प्रचार के लिए शो में आए 'एबीसीडी 2' फिल्म के कलाकारों से नहीं मिल सकीं।
दरअसल, प्रीति अपनी दादी की सर्जरी के चलते व्यस्त थीं.प्रीति ने इस बारे में ट्विटर पर लिखा, "वापस 'नच बलिए' की शूटिंग पर. कितना दुखद है कि मैं पिछली कड़ी की शूटिंग में 'एबीसीडी 2' के कलाकारों से नहीं मिल पाई, क्योंकि मेरी दादी की सर्जरी थी।"
रेमो डिसूजा निर्देशित 'एबीसीडी 2' पांच जून को रिलीज होगी. इसमें वरुण धवन व श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा इसमें कोरियोग्राफर-निर्देशक प्रभुदेवा एवं जानी-मानी डांसर-अभिनेत्री लॉरेन गोटलिब भी हैं।

Monday, May 25, 2015 17:30 IST