'पीकू' के निर्देशक शूजित सरकार कहते हैं कि फिल्म में दीपिका पादुकोण और इरफान के बीच की जबर्दस्त केमेस्ट्री रोमांस को एक अलग ही स्तर पर ले गई।
शूजित ने ये बातें यहां एक कार्यशाला में फिल्म प्रेमियों के साथ एक बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा, "पटकथा लिखने के दौरान इरफान एवं दीपिका का रोमांस नीरस एवं सुस्त रखा गया, लेकिन दोनों रोमांस को एक नए स्तर पर ले गए।"
शूजित ने जब फिल्म के मुख्य अभिनेता-अभिनेत्री की घोषणा की थी तो इरफान व दीपिका की जोड़ी बेमेल लगी। लेकिन 'पीकू' की सफलता ने सबकी बोलती बंद कर दी।
शूजित 'विकी डोनर' और 'मद्रास कैफे' जैसी दमदार फिल्मों का भी निर्देशन कर चुके हैं।

Wednesday, May 27, 2015 15:30 IST