सुनने में अाया है कि आलिया भट्ट अब नॉनवेज फ़ूड से किनारा कर वेज फ़ूड अपना रही हैं। वह अब हर तरह के मीट से परहेज कर हरी सब्जियां और फल फ्रूट खा रही हैं।
वैसे वह ऐसा क्यों कर रही हैं इसका कारण गर्मी है। आलिया ने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा कि निश्चित तौर पर मैंने गर्मी के कारण मीट से किनारा किया है और मैं अपनी नई डाइट का लुत्फ उठा रही हूं। फल, सब्जी, दही सहित अन्य शाकाहार खुराक लेकर मैं काफी अच्छा महसूस कर रही हूं। हालांकि मैं कभी भी कट्टर मांसाहारी नहीं थीं। फिलहाल मैं शाकाहारी हूं और उम्मीद करती हूं कि ऎसी ही रहूंगी।
संयोग से आलिया के परिवार में उनके पिता महेश भट्ट ही शाकाहारी हैं। बेशक वे आलिया में आए इस बदलाव को देखकर गौरवांवित महसूस करेंगे। बॉलीवुड में अमिताभ बच्चान, रेखा, कंगना रनौत, शाहिद कपूर, मल्लिका शेरावत व सोनू सूद जैसी हस्तियां भी शाकाहारी हैं।

Friday, May 29, 2015 15:30 IST