सलमान खान के हाथ में जो अक्सर जो ब्रैसलेट नजर आता है आज वह जगजाहिर है। सलमान खान के ज्यादातर फैंस के हाथों में यह ब्रैसलेट आसानी से देखने को मिल सकता है। लेकिन वहीं अब उनके गले में लटका हनुमान की गदा का पैंडैंट उनके चाहने वालों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है।
सलमान यह पैंडैंट अपनी आगामी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के फर्स्ट लुक में पहने नजर आ रहे हैं। जिसने खास तौर पर उनके प्रशंसकों का ध्यान आकर्षति किया है।पैंडैंट की लोकप्रियता देख फिल्म निर्माताओं ने बिना समय गवाएं इसे इंटरनेट पर लॉन्च कर दिया है।
'बजरंगी भाईजान' नाम से उपलब्ध इस पैंडैंट की कीमत 71,154 रुपए है, और यह 18 कैरेट सोने और 0.85 कैरेट के 17 असली हीरे से बना है।

Tuesday, June 02, 2015 09:30 IST