सुशांत सिंह राजपूत जो इन दिनों बॉलीवुड सुपरस्टार बनने के लिए कड़ी मेहनत करने में जुटे हैं, वह एक फिल्म में आलिया भट्ट के साथ भी नजर आने वाले थे। लेकिन आलिया भट्ट ने फिल्म के लिए स्वीकृति देने के बावजूद किसी और फिल्म के लिए फिल्म को छोड़ दिया। इस बात से सुशांत काफी आहत हैं।
आलिया भट्ट ने जिस फिल्म के लिए सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करने से इंकार किया वह फिल्म है करण जौहर की 'शुद्धि' जिसमें वह वरुण धवन के साथ नजर आएंगी। वहीं सुशांत सिंह राजपूत के साथ वह जिस फिल्म में काम करने जा रही थी वह फिल्म थी होमी अदाजानिया की 'राबता'।
दुखी सुशांत ने इस बात पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया कि यह बेहद मजाकिया बात है कि लोग अपने फायदे के लिए दूसरों के प्रोजेक्ट को कैसे नुकसान पहुंचाते हैं। आप बेहतर स्क्रिप्ट के लिए तुच्छ कहानियां बनाते हैं।"

Wednesday, June 03, 2015 14:30 IST