पंजाबी गायक-अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल 'सेकेंड हैंड हसबैंड' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। वह इसके ट्रेलर लांच पर थोड़े घबराए नजर आए। उनका कहना है कि उन्हें 'कड़क' मीडिया से 'हिचक' होती है।
गिप्पी पंजाबी फिल्मोद्योग का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने आईएएनएस को बताया, `मुझसे बैक स्टेज कहा गया था कि 'यहां ज्यादा मत बोलना व जल्दी जवाब देना और अपना रास्ता नापना।' मुझसे कहा गया था कि यहां मीडिया कड़क है, इसलिए मैं यहां बोलने में थोड़ा हिचकिचा एवं घबरा रहा हूं।`
'सेकेंड हैंड हसबैंड' से मशहूर अभिनेता गोविंदा की बेटी टीना आहुजा भी फिल्मों में कदम रख रही हैं। उन्होंने भी गिप्पी की तरह घबराहट की बात कही। उन्होंने कहा, "मैं बहुत घबराई हुई हूं। मैंने सुना कि मीडिया बहुत सख्त है। मैं बोलने से पहले अच्छी तरह सोचने वाली हूं।"
समीप कांग निर्देशित 'सेकेंड हैंड हसबैंड' तीन जुलाई को रिलीज हो रही है। इसमें बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेद्र, गीता बसरा और विजय राज भी हैं।

Friday, June 05, 2015 15:13 IST