बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक डेविड धवन का कहना है कि उनके पुत्र वरूण धवन कभी भी सलमान खान की जगह नही ले सकते है । बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार करण जौहर दबंग स्टार सलमान खान को लेकर फिल्म शुद्धि बनाने वाले थे ।
चर्चा है कि अब सलमान की जगह वरूण को इस फिल्म के लिए साइन किया गया है । वरूण के पिता डेविड धवन का मानना है कि वरूण सुपरस्टार सलमान खान की भरपाई नहीं कर सकते हैं।
डेविड धवन ने कहा कि वरूण कभी भी सलमान की जगह नहीं ले सकता। सलमान महान एक्टर होने के साथ बहुत बडे स्टार हैं। वरूण, सलमान के छोटे भाई जैसा है। सलमान उसे बहुत प्यार करते हैं।
डेविड ने कहा कि मैंने वरूण से कहा है कि बॉलीवुड का संसार काफी मुश्किल है और उसे कड़ी परिश्रम करना होगा। अभी तक की सफलता का पूरा श्रेय उसके अनुशासन और ईमानदारी को ही जाता है। वरूण जो भी फिल्म करता है उसमें अपनी पूरी ताकत झोंक देता है।

Monday, June 08, 2015 13:30 IST