सलमान खान की `बजरंगी भाईजान` की शूटिंग खत्म हो चुकी है और इसकी अंतिम शूटिंग कश्मीर की खूबसूरत वादियों में हुई है। वहीं फिल्म के टीज़र के बाद इसकी एक मेकिंग ऑफ़ टीज़र वीडियो भी जारी की गई है।
इस वीडियो में सलमान अपनी फिल्म की पूरी टीम के साथ शूटिंग करते नजर आ रहे हैं और यह टीज़र से कहीं ज्यादा एक्ससाइटिंग है। कबीर खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक ड्रामा फिल्म है। जिसमें एक पाकिस्तानी बच्ची अपने माता-पिता से बिछड़ कर हिंदुस्तान में रह जाती है। इस बच्ची को उसके माता-पिता से मिलाने की जिम्मेदारी मुस्लिम लेकिन हनुमान भक्त बजरंगी भाईजान उठाता है।
फिल्म में सलमान के साथ-साथ करीना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे। जहाँ करीना ने हिन्दू ब्राह्मण लड़की और बजरंगी भाईजान की प्रेमिका की भूमिका निभाई है वहीं नवाज एक पाकिस्तानी रिपोर्टर की भूमिका में हैं।
फिल्म अगले महीने 17 जुलाई को रिलीज हो रही है।
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvWWFzS3BDLU5hZzA=

Wednesday, June 10, 2015 13:30 IST