फिल्म इंडस्ट्री में अजय देवगन और शाहरुख़ खान के बीच के रिश्तों को खटास भरा ही समझा जाता रहा है। लेकिन वहीं अजय की श्रीमती जी काजोल के साथ शाहरुख़ की दोस्ती और केमिस्ट्री भी सभी को पता है। माना जाता रहा है कि अजय को काजोल का शाहरुख़ के साथ फिल्म करना पसंद नहीं। लेकिन लगता है कि अब समय में बदलाव आने के साथ-साथ इनके रिश्तों और समझ में भी बदलाव आ गया है।
कुछ ही महीनों पहले अजय देवगन ने शाहरुख़ के साथ कोई मन मुटाव जैसी बात होने से इंकार किया था। वहीं अब अजय देवगन ने पत्नी काजोल के शाहरुख़ के साथ काम करने को लेकर भी अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए दोनों की ओन स्क्रीन केमिस्ट्री पर भरोसा जताया है।
यहाँ तक कि अजय इस बात से भी बेहद खुश हैं कि काजोल को 'दिलवाले' जैसा बड़ा प्रोजेक्ट मिला। उन्होंने हाल ही में इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "उन्हें काजोल और शाहरूख की जोड़ी के बजाय उनके किरदारों के बीच की केमिस्ट्री पर भरोसा है।
उन्होंने यह भी कहा, "मैं खुश हूं कि काजोल एक बडी फिल्म कर रही हैं। काजोल कोई फिल्म तभी करती हैं जब वह करना चाहती हैं और किसी फिल्म को हल्के में नहीं लेती हैं।
साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी पर भरोसा जताते हुए कहा, "मुझे किसी की जिंदगी में दखलंदाजी करना पसंद नहीं है। मैं जानता हूं कि काजोल कभी कोई ऐसा कदम नहीं उठाएंगी, जिससे मुझे कोई नुकसान हो। मुझे यदि काजोल का कोई दोस्त पसंद नहीं आता है, तो मैं उसे सामने से ही खरी खोटी सुना दूंगा, पीछे से नहीं।"

Friday, June 12, 2015 11:30 IST