महिला प्रधान फिल्मों की नायिका के रूप में पहचानी जाने वाली अभिनेत्री विद्या बालन इस समय कई कलाकारों वाली फिल्म में काम करना नहीं चाहतीं।
उन्होंने आईएएनएस को मुंबई से फोन पर बताया, "मैं इस समय कई कलाकारों वाली फिल्म में काम नहीं करना चाहती हूं। मुझे नहीं लगता कि मुझे ऐसी फिल्म करने में मजा आएगा, क्योंकि वहां एक समय पर कई कहानियां एक साथ चलती हैं।"
विद्या हालांकि पहले 'हे बेबी' और 'भूलभुलैया' जैसी कई कलाकारों वाली फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
इस समय 'हमारी अधूरी कहानी' के प्रचार में व्यस्त विद्या ने कहा कि वह अभिनेता इमरान हाशमी के साथ काम करने में सहज हैं और सह-कलाकार के तौर पर दोनों एक दूसरे पर भरोसा भी करते हैं।
'द डर्टी पिक्च र' और 'घनचक्कर' में इमरान के साथ काम कर चुकीं विद्या जल्द ही 'हमारी अधूरी कहानी' में उनके साथ फिर पर्दे पर नजर आएंगी।
उन्होंने कहा, "एक दूसरे पर हमारा भरोसा तीन फिल्मों में काम करने के बाद और मजबूत हुआ है। खासकर ऐसी फिल्म करने के बाद जिसके निर्देशक मोहित सूरी हैं। वह अपने कलाकारों को फिल्म के हर दृश्य को महसूस करने पर जोर देते हैं।"

Friday, June 12, 2015 16:30 IST