अभिनेत्री विद्या बालन और फिल्मकार महेश भट्ट मंगलवार को अपनी ताजातरीन फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' की विशेष स्क्रीनिंग के लिए नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचे। स्क्रीनिंग में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद थे। उन्हें यह फिल्म पसंद आई।
विशेष स्क्रीनिंग हालांकि महिलाओं के लिए रखी गई थीं, लेकिन अखिलेश ने इसकी शोभा बढ़ाई। कहा गया कि उन्हें फिल्म पसंद आई।
इस मौके पर महेश भट्ट ने कहा, "फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' को जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म देश की सभी महिलाओं को समर्पित है। उन्होंने फिल्म को सराहा और खुले दिल से अपनाया। यही हमारी जीत है।"
इमरान हाशमी, विद्या बालन और राजकुमार राव की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 12 जून को रिलीज हुई। विशेष फिल्म्स निर्मित और फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा वितरित 'हमारी अधूरी कहानी' भारत में अब तक करीब 20 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

Thursday, June 18, 2015 13:30 IST