'रांझणा' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्सय' जैसी सफल फिल्में देने वाले फिल्मकार आनंद एल. राय का कहना है कि फिल्मों में कहानी महत्वपूर्ण होती है, न कि कलाकार। इसलिए वह आगे भी अच्छी कहानियों पर काम करते रहेंगे, यह सोचे बगैर कि इसमें किसी नामचीन फिल्मी हस्ती को लेना है या नहीं।
आनंद से जब पूछा गया कि क्या वह किसी बड़े कलाकार के साथ फिल्में करने की योजना बना रहे हैं, उन्होंने कहा, "मेरी कहानियां मुझे कलाकारों के पास ले जाती हैं। मुझे लगता है कि इस मामले में मुझसे अधिक संघर्ष कोई नहीं करता..यदि मैं किसी को लेकर अपना दिमाग बना लेता हूं तो उस कलाकार को लेने के लिए इंतजार करता हूं।' उन्होंने कहा, "मैं कलाकारों के हिसाब से फिल्में नहीं बनाता, बल्कि मेरी कहानियों के लिए कलाकार हमेशा तय होते हैं।"
'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में कंगना के काम की तारीफ करते हुए राय ने कहा, "वह बहुत मेहनती हैं। 'क्वीन' की सफलता के बाद उनमें खुद को साबित करने की एक भूख सी थी। 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्सत' के अपने दोहरे किरदार में से एक के लिए उन्होंने हरियाणवी बोली सीखी। इस फिल्म में उन्होंने अपना 100 प्रतिशत दिया।" उन्होंने माना कि 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' बनाना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन यह फिल्म बनाने में उन्हें काफी मजा आया।

Tuesday, June 30, 2015 20:30 IST