स्वरा भास्कर ने अपनी काबिलियत और मेहनत से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है, स्वरा को फिल्मो के ऑफर तो आ ही रहे पर हालही में स्वरा को पीपल कोन्नेट नामक कंपनी ने संपर्क किया जो की महिलाओ को सबके सामने आने का मौका देता है और खुद से कमाई करने का जरिया देता है जिस से वे आत्मनिर्भर हो जाती है। उन्होंने स्वरा को अपने इस मुहीम में सम्मिलित होने का न्योता स्वीकार किया ।
स्वरा ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि मुझे बहुत ख़ुशी है की मैं इस अभियान का हिस्सा हु, और मुझे बहुत ही गर्व है की मैं कामकाजी महिलाओ के इस कार्य से जुड़ रही हु. इस मुहीम के द्वारा हम महिलाओ का मार्गदर्शन करेंगे की वे फिर से अपने जीवन में काम को शामिल करे और अपने करियर को सुगम बनाये।
यह अभियान २७ और २८ जून को मुंबई में आयोजित किया जायेगा जहाँ पर महिलाओ के इस विषय पर चर्चा भी की जाएगी इस अभियान में कृतार्थ बॉलीवुड हस्तिया कोंकणा सेन शर्मा, सोना महापात्रा, रेडिओ जॉकी मलिश्का, राजश्री ओझा, और विभिन्न क्षेत्रो में अपनी पहचान बना चुकी महिलाये भी इस अभियान में शामिल होंगी।

Tuesday, June 30, 2015 17:30 IST