सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने दोस्त तथा सह-अभिनेता अभिनेता जॉनी लीवर की उनकी परफेक्ट कॉमिंग टाइमिंग तथा शांत स्वभाव के लिए तारीफ की है। हाल में दोनों की मुलाकात फिल्मनगरी मुंबई में स्विट्जरलैंड के घड़ी ब्रांड टैग ह्यूअर के नए विज्ञापन के लांच पर हुई। यह भी पढ़े:शाहरुख खान 'टैग ह्यूअर' के फलसफे से प्रभावित
'किंग खान' के मुताबिक, विज्ञापन की टैगलाइन-'दबाव में टूटे नहीं', जॉनी पर सटीक बैठती है। जॉनी के साथ 'करण अर्जुन', 'बाजीगर', 'बादशाह', 'कुछ कुछ होता है' और कई अन्य फिल्मों में काम कर चुके शाहरुख का मानना है कि जॉनी बहुत शांत हैं।
शाहरुख (49) ने कहा, `मैं विषम परिस्थितियों में दबाव में न टूटने वाले जिन लोगों को जानता हूं, उनमें जॉनी लीवर एक हैं। मैंने उनके साथ कई फिल्में की हैं। वह तो दबाव में भी हंसते-हंसाते तथा जुमले सुनाते हैं।` उन्होंने कहा, `मैं उनके साथ कुछ बेहद मुश्किल भरी परिस्थितियों और जगहों पर रह चुका हूं और वह सच्चाई को नजरअंदाज कर ज्यादातर वक्त हंसी-मजाक करते हैं। जॉनी लीवर सच में बहुत शांत और कमाल के व्यक्ति हैं।` दोनों अब रोहित शेट्टी की 'दिलवाले' से एक बार फिर साथ नजर आएंगे।

Thursday, July 02, 2015 08:30 IST