बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान हाल ही में रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही एक्शन कॉमेडी फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग का बुल्गारिया शेड्यूल निपटा कर लौटे हैं। एक इवेंट के दौरान मजाकिया लहजे में उन्होंने स्वीकार किया कि फिल्म के सेट पर रोहित शेट्टी का वक्त का पाबंद होना उनके लिए दिक्कतभरा साबित हुआ।
उन्होंने कहा, 'मैं तो हमेशा यह मानता रहा कि मैं हर दम वक्त पर होता हूं, मगर दूसरों के मुताबिक शायद ऐसा नहीं है।' शाहरुख खान ने हल्के लहजे में कहा 'निर्देशक के रूप में रोहित शेट्टी टाइम के पक्के हैं। उनके साथ काम करना मुश्किल है। वो वक्त से 15 मिनट पहले ही सेट पर आ जाते हैं और आपको लगता है कि आप उनसे पहले सेट पर पहुंचें, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता।'
उन्होंने आगे कहा, 'असल में तो अधिकतर निर्देशक, एक्टर्स के मुकाबले वक्त के पक्के होते हैं। पर रोहित इस मामले में कुछ ज्यादा ही हैं।' शाहरुख खान और रोहित शेट्टी इससे पहले 2013 में आई 'चेन्न्ई एक्सप्रेस' में साथ काम कर चुके हैं और उनकी यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म 'दिलवाले' शाहरुख खान के साथ काजोल की सुपरहिट जोड़ी भी देखने को मिलेगी।

Thursday, July 02, 2015 10:30 IST