बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और जॉन अब्राहम ने उनकी आगामी फिल्म 'वेलकम बैक' चार सितंबर को रिलीज होने की पुष्टि की है। जॉन ने रिलीज डेट की घोषणा मंगलवार को ट्विटर पर की।
जॉन ने लिखा, `फिल्म 'वेलकम बैक' चार सितंबर को रिलीज हो रही है।`
इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 'वेलकम' का हिस्सा रह चुके अनिल कपूर ने लिखा, `हम सभी चार सितंबर को आपको गुदगुदाने जा रहे हैं। 'वेलकम बैक' के साथ मस्ती करने के लिए तैयार रहें।`
अनीस बज्मी निर्देशित 'वेलकम बैक' 2007 में आई 'वेलकम' का सीक्वल है। सीक्वल में श्रुति हासन और नाना पाटेकर भी हैं।

Wednesday, July 01, 2015 18:30 IST