बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने व्यस्तता भरे शेड्यूल से अपने बेटो-रिहान और रिदान के साथ दक्षिण अफ्रीका में छुट्टियां मनाने का समय निकाला।
ऋतिक (41)ने सोशल मीडिया पर अपनी इन छुट्टियों की कई तस्वीरें साझा की। इनमें से एक फोटो में वह अपने बेटों के साथ एक नाव में बैठे नजर आए। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, `सच? या नकली है?..(संकेत देता हूं-वह मुझसे अच्छा कर रहा है)। मगरमच्छर का शिकार। मजेदार अफ्रीका।`
ऋतिक 12 वर्षो के वैवाहिक जीवन के बाद 2013 में आपसी सहमति से पत्नी सुजेन से अलग हो गए। ऋतिक की पिछली फिल्म 'बैंग बैंग' थी, जो हॉलीवुड फिल्म 'नाइट एंड डे' पर आधारित है।

Wednesday, July 01, 2015 17:30 IST