अर्से से डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' (डीआईडी) का हिस्सा रहे अभिनेता जय भानुशाली को इससे जुड़ने पर नाज है। वह कहते हैं कि वह इसे अन्य ऑफर के लिए छोड़ नहीं सकते।
जय ने बताया, "मुझे बहुत खुशी होती है, जब लोग कहते हैं कि आप 'डांस इंडिया डांस' का चेहरा हैं। इसलिए मैं कहता रहा हूं कि अगर सलमान खान 'बिग बॉस' का चेहरा हैं तो मैं 'डीआईडी' का चेहरा हूं.. तो यह गौरवान्वित करने वाला अहसास है।"
30 वर्षीय जय ने 'हेट स्टोरी 2' (2014) फिल्म से हिंदी सिनेमा में कदम रखा। उनका कहना है कि वह छोटा पर्दा नहीं छोड़ना चाहते और जब भी मौका मिलेगा, एंकरिग करना चाहेंगे।
उन्होंने कहा, "मैं टेलीविजन नहीं छोडूंगा और मुझे जब भी मौका मिलेगा, एंकरिग करना जारी रखूंगा। मुझे अचानक दो से तीन माह का ब्रेक मिल गया और मैंने सोचा कि कुछ न करने की बजाय मुझे टेलीविजन और एंकरिग करनी चाहिए।"
जय 'दिल से नाचे इंडियावाले' (2014) के भी सूत्रधार रह चुके हैं। उनका कहना है कि उन्हें अन्य शो की एंकरिंग करने के भी प्रस्ताव मिले, लेकिन उन्होंने 'डीआईडी' का सूत्रधार बनने को प्राथमिकता दी।

Friday, July 03, 2015 08:30 IST