बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे, लेकिन अब वह इस चोट से पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। सुशांत इन दिनों निर्देशक नीरज पांडे के निर्देशन में बन रही फिल्म `एम.एस.धोनी : द अनटोल्ट स्टोरी` की शूटिंग कर रहे हैं।
सुशांत (29 ) ने गुरूवार को टि्वटर पर अपने प्रशंसकों के साथ अपनी सेहत में सुधार की खबर साझा की।
सुशांत ने ट्वीट कर कहा, `आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। यह चोट कुछ सप्ताह पूर्व लगी थी और अब मैं बिल्कुल ठीक हूं।`
फिल्म में अपने इस किरदार के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे ने उन्हें प्रशिक्षण दिया है। खबर है कि महेंद्र सिंह धोनी के मशहूर हेलीकॉप्टर शॉट का अभ्यास करते हुए उनकी पसलियों में चोट लग गई थी।

Friday, July 03, 2015 15:30 IST