अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। दौसा जिले में हेमा की मर्सीडीज कार के एक अन्य कार से टकराने पर वह घायल हो गई थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
फोर्टीस अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि परिवार के सदस्यों के अनुरोध पर उन्हें सुबह लगभग साढ़े नौ बजे छुट्टी दे दी गई। 66 साल की अभिनेत्री को अपने घावों के चलते कल अस्पताल में सर्जरी करवानी पड़ी थी। उनकी नाक में आए मामूली फ्रैक्चर के लिए भी उनका उपचार किया गया।

Saturday, July 04, 2015 18:30 IST