फिल्म गुड्डू रंगीला में अभिनेता अरशद वारसी के साथ काम करने वाले अभिनेता अमित साध का कहना है कि अरशद से उन्होंने न केवल पर्दे पर अभिनय करना सीखा, बल्कि व्यवहार कुशलता भी सीखी।
एक कार्यक्रम के दौरान फिल्म की पूरी टीम के साथ मौजूद अमित ने कहा कि मुझे अपने करियर में बड़ी जल्दी अरशद भाई के साथ काम करने का मौका मिल गया। उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया, जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं। पर्दे से इतर वह मेरे साथ भाई जैसा व्यवहार करते हैं। ऐसे में यह मेरे लिए अच्छी बात है। मैंने उनसे न केवल पर्दे पर अभिनय करना सीखा, बल्कि व्यवहार कुशलता भी सीखी। वह बेहद सादगी से जीवन जीते हैं, जो प्रेरणादायक है।
शुक्रवार कि रिलीज हुई फिल्म गुड्डू रंगीला एक कॉमेडी फिल्म है| यह फिल्म रिश्ते के दो भाइयों की कहानी है, जो खलनायक को चुनौती देते हैं। इस फिल्म में अमित ने गुड्डू और अरशद ने रंगीला का किरदार निभाया है। फिल्म में रोनित राय का भी अहम किरदार है। फिल्म का निर्देशन किया सुभाष कपूर ने।

Saturday, July 04, 2015 19:30 IST