बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने हॉलीवुड फिल्म 'इनफर्नो' की बुडापेस्ट में चल रही शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने अभिनेत्री फेलिसिटी जोन्स के साथ अपने दृश्यों की शूटिंग पूरी कर ली। इरफान 'ए माइटी हार्ट', 'स्लमडॉग मिलेनेयर', 'द अमेजिंग स्पाइडर-मैन' और 'लाइफ ऑफ पाइ' जैसी हॉलीवुड फिल्म में नजर आ चुके हैं। उन्होंने 'इनफर्नो' संबंधी जानकारी ट्विटर पर दी।
इरफान ने शनिवार को ट्वीट किया, `फिल्म की शूटिंग खत्म हुई। 'इन्फर्नो' की शूटिंग फेलिसिटी जोन्स के साथ पूरी की।`
उन्होंने जोन्स के साथ अपनी तस्वीर भी साझा की। इस फिल्म में हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स हैं। फिल्म डैन ब्राउन की किताब पर आधारित है।
फिल्म का निर्देशन रॉन होवार्ड कर रहे हैं, जिसमें हैंक्स मुख्य किरदार रॉबर्ट लैंगडॉन की भूमिका में हैं।

Monday, July 06, 2015 17:30 IST