इन दिनों 'एनी बडी कैन डांस 2' की सफलता का जश्न मना रहीं अमेरिकी नृत्यांगना और अभिनेत्री लॉरेन गॉटलिएब ने हिन्दी सीखने के लिए भी कड़ी मेहनत की है, जो अब नजर आने लगा है। उनकी अच्छी होती हिन्दी ने फिल्मकार करण जौहर को भी हैरान कर दिया है।
टेलीविजन शो 'झलक दिखला जा' के आने वाले संस्करण में लॉरेन निर्णायकों में से एक हैं। उनका कहना है कि इस शो में लोगों को उनका नया अवतार देखने को मिलेगा, खास तौर पर हिन्दी बोलने को लेकर।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "कल जब हम अपनी लाइन रिकॉर्ड करवा रहे थे तो हर कोई मेरी हिन्दी सुनकर हैरान था। करण जौहर भी हैरान थे। यह पहला मौका है जब लोग मुझे इस तरह सीधे हिन्दी बोलते देखेंगे।"
शो के तीन्य अन्य निर्णायकों में करण जौहर, शाहिद कपूर और गणेश हेगड़े हैं।
लॉरेन ने बॉलीवुड में तीन फिल्में 'एबीसीडी', 'एबीसीडी 2' और 'वेल्कम 2 कराची' की हैं, जिसमें उन्हें गैर-भारतीय पात्र के रूप में दिखाया गया है, ताकि उनके किरदार को अंग्रेजी या विदेशी उच्चारण के साथ हिन्दी बोलने की छूट दी जा सके।

Monday, July 06, 2015 19:30 IST