बिहार की एक अदालत ने फिल्म अभिनेता सन्नी देओल, फिल्म निर्देशक चंद्र प्रकाश द्विवेदी व लेखक डा. काशीनाथ सिंह सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। मुजफ्फरपुर के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) रामचन्द्र प्रसाद ने शनिवार को अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा द्वारा दायर एक परिवाद पत्र की सुनवाई के बाद काजी मोहम्मदपुर थाना प्रभारी को सनी देओल सहित कई अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।
ओझा ने बताया कि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) वी$ पी$ सिंह की अदालत में मंगलवार को परिवाद पत्र दायर किया था। सीजेएम ने सुनवाई के लिए इसे एसीजेएम के न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया था। उन्होंने बताया कि परिवाद पत्र में रवि किशन, अभिनेत्री सांक्षी तांवर, सह अभिनेता सौरभ शुक्ला, मुकेश तिवारी, राजेन्द्र गुप्ता व विजय तिवारी को भी आरोपी बनाया गया है।
परिवाद पत्र में फिल्म "मुहल्ला-अस्सी" में आपत्तिजनक दृश्य फिल्माने और हिन्दुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि टीवी चैनल एवं इंटरनेट पर फिल्म का ट्रेलर दिखाया जा रहा है। इसमें भगवान शिव एवं अन्य कई देवी-देवताओं के आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं।

Monday, July 06, 2015 22:30 IST