Tuesday, July 07, 2015 21:30 IST
By Santa Banta News Network
लाखों दिलों की धड़कन बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर मंगलवार को दिल्ली की मीरा राजपूत के साथ विवाह के बंधन में बंध जाएंगे। शादी से एक रात पहले ट्विटर पर शाहिद और उनकी दुल्हन की संगीत सेरेमनी की एक तस्वीर खूब शेयर की गई। जी हां, संगीत सेरेमनी में परिवार वालों के साथ-साथ शाहिद ने अपनी होने वाली बीवी मीरा राजपूत संग जमकर ठुमके लगाए।

शाहिद और मीरा की संगीत सेरेमनी की इस तस्वीर में शाहिद अपनी होने वाली पत्नी मीरा राजपूत के साथ डांस करते दिख रहे हैं। संगीत सेरेमनी में जहां शाहिद रेड कलर के कुर्ते में नजर आए वहीं मीरा यलो लेमन कलर के लहंगे में दिखीं। शाहिद के संगीत की ये फोटो सोशल मीडिया पर रोहन श्रेष्ठा ने शेयर की जिसके बाद यह तेजी से टि्वटर पर वायरल हो गयी।