फिल्म जी भर के जी ले से बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली निधि दत्ता आजकल अपनी फिल्म की शूटिंग में काफी बिजी हैं। जब निधि अपनी फिल्म की शूटिंग रोमानिया में कर रही थी तो वह पर उन्होंने फिल्म के एक सीने के दौरान एक ब्लैक गाउन पहना है, और इस गाऊन की खास बात यह है की उसमे 5 मीटर घेरदार है। जिसकी वजह से निधि को दो असिस्टेंट की हेल्प भी लेनी पड़ी।
लेस मटेरियल जो इस गाउन में इस्तेमाल किया गया है वह बहुत ही वजन थे पर निधि ने इस गाउन को बहुत ही बेहतरीन तरीके से कैर्री किया।

Wednesday, July 08, 2015 15:30 IST