मंदना करीमी फिल्म क्या कूल हैं हम 3 से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मंदना अपने करियर की शुरुआत में किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेंना चाहती हैं इसीलिए तो वे कभी किक बॉक्सिंग क्लास ले रही हैं तो कभी हिंदी की शिक्षा, और अब वे एक्टिंग गुरु सर बैरी जॉन से एक्टिंग की क्लास ले रही हैं।
एक्टिंग गुरु सर बैरी जॉन से हम सब वाकिफ हैं जिन्होंने शाहरुख़ खान, फ्रीडा पिंटू, मनोज बाजपेयी, जैकलीन को भी एक्टिंग की ट्रेनिंग दी थी और अब अभिनेत्री मंदना करीमी भी उनकी शिष्य बन चुकी हैं।
मंदना का का कहना है कि "मैंने कभी सपने में भी सोचा नहीं था की मैं अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत एक बड़ी फिल्म से करुँगी पर सर बेरी जॉन ने मेरे इस सपने को सच कर दिया जिसकी वजह से मुझे खुद पर भरोसा है। सर बेरी जॉन के एक्टिंग क्लास की सबसे खास बात यह है की वे सर और सिर्फ एक्टिंग पर ही फोकस करते हैं।

Wednesday, July 08, 2015 17:30 IST